प्रश्न 1. 'होली' पाठ के आधार पर बतलाइए कि किस घटना के बाद होली जलाना आरंभ हुआ?
उत्तर
Answers
Answer:
aiosughrtdaoaiyfrgeguwpqkszrwhrgsuwooasyeh
‘होली’ इस के अनुसार होली का दहन करना एक कथा का परिणाम है ।
प्राचीन समय में हिरणकश्यप नाम का एक राक्षस था । उसका एक प्रह्लाद नाम का पुत्र था । प्रह्लाद हमेशा भगवान विष्णु का स्मरण किया करता था । वह भगवान विष्णु का परम भक्त था। इसी के साथ हिरणकश्यप को स्वयं पर काफी अभिमान था क्योंकि उसे यह वरदान प्राप्त था कि वह ना तो पृथ्वी पर मारा जाएगा, न आकाश में, ना दिन में, ना रात में, ना घर में ना बाहर, ना अस्त्र से, ना शस्त्र से, ना मानव से, ना पशु से मरेगा। हिरणकश्यप को प्रहलाद का विष्णु भक्त होना पसंद नहीं था । इसलिए वह प्रह्लाद पर बहुत अत्याचार करता था। एक दिन उसने हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया । होलिका को वरदान मिला था कि वह आग में कभी नही जल सकती थी। इसलिए हिरण कश्यप ने बहन होलिका को उसे गोद में लेकर आग में बैठने का आदेश दिया । जिससे होलिका बच जाएगी और प्रह्लाद जल जायेगा। लेकिन जब ऐसा हुआ तो परिणामस्वरूप प्रह्लाद सुरक्षित बच गया और होलिका जल गई। तभी से मान्यता के अनुसार इस घटना को स्मृति के रूप मे लोग होलिका दहन के रूप में जानने लगे । तब से प्रत्येक वर्ष होलिका के नाम से यह जलायी और मनाई जाती है ।
For more questions
https://brainly.in/question/9279549
https://brainly.in/question/15648685
#SPJ3