Geography, asked by Ritvikskr5251, 1 year ago

प्रश्न 1.
हरिके बैराज के पास किन दो नदियों का संगम हो रहा है?

Answers

Answered by shishir303
4

‘हरिकेज बैराज’ के पास सतलुज और व्यास नदी का संगम होता है। सन 1952 में पंजाब में सतलज और व्यास नदी के संगम पर ‘हरिकेज बैराज’ नामक बांध का निर्माण हुआ था। ‘हरिके बैराज’ से इंदिरा गांधी नहर निकाली गई है, जिसका पुराना नाम राजस्थान नहर था। इस नहर से राजस्थान और पंजाब को पानी की आपूर्ति होती है। पंजाब में इसकी लंंबाई 132 किमी और राजस्थान में इसकी लंबाई 470 किमी है, जिसमें मुख्य नहर की लंबाई 256 किमी है। इस नहर से पंजाब में पेयजल की आपूर्ति और राजस्थान में सिंचाई के कामों में लाया जाता है।

Similar questions