Social Sciences, asked by Sahibdeep9798, 1 year ago

प्रश्न 1.
इंग्लैण्ड की गौरवपूर्ण क्रान्ति कब हुई?

Answers

Answered by surbhi6031
0

Answer:

1668 me gourav purna kranti huyi

Answered by shishir303
0

इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति 1688 ईस्वी में हुई थी।

इस क्रांति को वैभवपूर्ण क्रांति या रक्तहीन क्रांति भी कहा जाता है क्योंकि इस क्रांति में किसी भी तरफ से किसी भी व्यक्ति के रत्त की एक बूंद नहीं गिरी। शांतिपूर्ण प्रदर्शन और आपसी बातचीत से ही क्रांति सफल हो गई थी।

इस क्रांति के फलस्वरूप इंग्लैंड के तत्कालीन राजा जेम्स द्वितीय को अपना राज्य सिंहासन गवांना पड़ा था। इस क्रांति की खासियत यह थी कि इस क्रांति में बेहद शांतिपूर्ण ढंग से इंग्लैंड का शासक बदल गया, शासन व्यवस्था बदल गई और कहीं भी हिंसा नहीं हुई।

इंग्लैंड के तत्कालीन सम्राट जेम्स द्वितीय को अपनी निरंकुश शासन पद्धति, कैथोलिक सम्प्रदाय का बहुत अधिक समर्थन तथा प्रोटेस्टेंट संप्रदाय की विरोधी नीति के कारण और संसद की अवहेलना करने के कारण अपनी गद्दी गंवानी पड़ी थी। इस क्रांति के बाद इंग्लैंड का सम्राट विलियम तृतीय बना।

Similar questions