Hindi, asked by gaonina2020, 8 months ago

प्रश्न 1. 'ईदगाह'कहानी का उद्देश्य क्या है?

Answers

Answered by Anonymous
11
सारांश : ईदगाह कहानी एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो साल भर ईद का इंतजार करता है. और जब उसे मेले के लिए नाममात्र के पैसे मिलते हैं. तो भी वो खुद पर न खर्च कर अपनी दादी के लिए चिमटा खरीदता है. ... ये प्रेमचंद का ही कमाल है कि ईदगाह का जिक्र आते ही ईश्वर के स्थान पर जाने के साथ ही खुद प्रेमचंद भी याद आते हैं.
Answered by pt477320gmialcoml
1

Answer :

ईदगाह की कहानी एक छोटे बच्चे की कहानी है। वह बालक ने अपने लिए कुछ न लेकर अपनी दादी के लिए चिमटा लिया। उसके पास मात्र चिमटे लेने के ही पैसे थे इस लिए उसने पूरे दिन कुछ न खाकर उसकी दादी के लिए चिमटा लिया।

Similar questions