Hindi, asked by mtagaming786, 2 months ago

प्रश्न 1. इनमें से कौन-सा 'पवन' का समानार्थी शब्द नहीं है-
a. समीर
b. अनिल
C. मारुत
d. अनल​

Answers

Answered by bhatiamona
9

सही जवाब है...

d. अनल

स्पष्टीकरण:

ऊपर दिए गए शब्दों में से ‘अनल’ पवन का समानार्थी यानी पर्यायवाची शब्द नहीं है। अनल अग्नि का पर्यायवाची शब्द है।

अनल और अनिल में थोड़ी समानता होने के कारण भ्रम हो सकता है, लेकिन अनल अग्नि का और अनिल पवन का समानार्थी शब्द है।

पवन और अग्नि के अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं...

अग्नि = आग, अनल, ज्वाला, रोहिताश्व, वायुसखा, वह्नि, शिखी, हुताशन, वहनि, कृशानु, धूमकेतु,  दहन, धनंजय, वैश्वानर, विभावसु, पावक।

पवन = वायु, हवा,पवमान, प्रभंजन, प्रवात, समीरण, मातरिश्वा,  समीर, वात, मारुत, अनिल, बयार।

समानार्थी शब्द या पर्यायवाची शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो समान अर्थ प्रकट करते हैं लेकिन लिखने और उच्चारण में भिन्न-भिन्न होते हैं।

Answered by thakurkhushi2405
7

 \large \sf \green {Ⓐ︎Ⓝ︎Ⓢ︎Ⓦ︎Ⓔ︎Ⓡ︎}

प्रश्न 1. इनमें से कौन-सा 'पवन' का समानार्थी शब्द नहीं है-

अनल

Similar questions