प्रश्न - 1 कोरोना से होने वाले पाँच नुकत्तान लिखिए।
Answers
14 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाने का एलान किया तो नैनीताल के तल्ली ताल में पति पदम सिंह बोरा और दो बेटियों के साथ टीवी सेट के सामने बैठी मंजू बोरा के ज़हन में बस एक ही सवाल कौंधा, "हे मालिक, कैसे मैनेज होगा आगे?!"
मंजू बोरा की "चाय-मैगी की रेड़ी हफ़्तों से नहीं लगी, हर दिन की 200-300 रूपयों की होनेवाली कमाई बंद है और गुज़ारा उधार लेकर चल रहा है."
मंजू बोरा और उनका परिवार
इमेज स्रोत,MANJU BORA
इमेज कैप्शन,
मंजू बोरा और उनका परिवार
नैनीताल से क़रीब 300 किलोमीटर दूर दिल्ली के राजेश कुमार और उनके भाई मनोज कुमार को गुज़र-बसर के लिए बूढ़े मां-बाप के सामने हाथ फैलाना पड़ रहा है.
नेशनल हॉकर्स फेडेरेशन के मुताबिक़ देशभर के चार करोड़ से अधिक रेड़ी-पटरी-ठेलेवालों में 95 फ़ीसद घर पर बैठे हैं, और आठ हज़ार करोड़ रूपये दैनिक का टर्नओवर देने वाले भारतीय अर्थव्यवस्था के इस हिस्से की पूंजी तेज़ी से बिखर रही है.
फेडेरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष के मुताबिक़ अंडरवियर, गोल गप्पे, फल-सब्ज़ी, मसाले, अनाज से लेकर मोबाईल ऐक्सेसरीज़ बेचनेवाले इस सेक्टर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से - जैसे घरों में क़ारख़ाना चलानेवाले, सप्लायर्स, छोटे किसान और दूसरे लोग जुड़े हैं जो आज उस स्थिति में पहुंच चुके है जैसी उन्होंने "अपने पांच दशक में संगठन काल में नहीं देखी."