प्रश्न -1 किस घटना ने सालीम अली के जीवन की दिशा बदल दी?
प्रश्न -2 चौधरी चरण सिंह कौन थे?
प्रश्न -3 सालिम अली चौधरी चरण सिंह से क्यों मिले?
प्रश्न -4 सालिम अली की मौत का कारण क्या था?
प्रश्न -5 सालिम अली की आत्मकथा का नाम क्या था?
Answers
1 एक बार बचपन में सालिम अली मामा की दी हुई एयरगन से खेल रहा था। उससे एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। इस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया ।
2 चौधरी चरण सिंह (23 दिसंबर 1902 - 29 मई 1987) भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला। चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया।
3 एक दिन सालिम अली प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मिले। उस समय केरल पर रेगिस्तानी हवा के झोंको का खतरा मंडरा रहा था। वहाँ का पर्यावरण दूषित हो रहा था। प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को वातावरण की सुरक्षा का ध्यान था।
4 भारत सरकार ने 1958 में उन्हें पद्म भूषण और 1976 में पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा। 1985 में उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। लम्बे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे 91 वर्षीय सालिम अली का 1987 में निधन हुआ।
5 सालिम अली ने कई क्षेत्रीय गाइड भी तैयार की हैं. उनकी आत्मकथा का नाम द फॉल ऑफ स्पैरो है।
Answer:
who is best scientists of india
what are the indian benefits of its
Explanation:
प्रश्न -6 फ्रीडा लॉरेंस कौन थी?
प्रश्न -7 लॉरेंस की मृत्यु के पश्चात लोगों ने उनकी पत्नी को क्या कहा?
प्रश्न -8 बर्ड वाचर की संज्ञा किसे दी गई है?
प्रश्न -9 सालिम अली की पत्नी का नाम क्या था?
प्रश्न - 10 इस पाठ को गद्य की किस शैली के अंतर्गत लिखा गया है?
no spam answers