प्रश्न-1
क्या यह पहले जैसी अवस्था में आ जाता है ?
Answers
Answer:
Explain question properly please.
यह प्रश्न अधूरा है पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा....
एक रबर के बैंड को लें और उसे खींचे फिर छोड़ दें तब क्या यह पहले जैसी अवस्था में जाता है?
उत्तर—
रबर बैंड के एक टुकड़े को अगर हम खींचते हैं और खींचने के बाद उसे छोड़ देते हैं, तो वह पुनः अपनी पहले जैसी अवस्था में आ जाएगा। यह एक अस्थाई परिवर्तन है।
पदार्थ का एक अवस्था से दूसरी अवस्था में बदलना ही ‘परिवर्तन’ कहलाता है। पदार्थों में दो तरह के परिवर्तन होते हैं स्थाई परिवर्तन और अस्थाई परिवर्तन।
स्थायी परिवर्तन में कोई पदार्थ किसी दूसरी अवस्था में परिवर्तित हो जाता है तो वह अपनी पहले वाली अवस्था में नहीं आ पाता। यह परिवर्तन स्थाई परिवर्तन होता है, जैसे कि दूध का दही में बदलना।
अस्थाई परिवर्तन में कोई पदार्थ दूसरी अवस्था में परिवर्तित होता है तो कार्य संपन्न होने पर वह अपनी पहली अवस्था में वापस आ सकता है या आ जाता है। जैसे कि रबर बैंड का खींचना, कागज का मोड़ना, पानी का बर्फ में बदलना आदि।