प्रश्न 1.
लिंगानुपात किसे कहते हैं ? राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात 928 है। इस लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले किन्हीं 4 प्रयासों का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
means can you explain me please I don't have understand
जब जनगणना की जाती है तो कुल जनसंख्या में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की जो संख्या होती है उसे ’लिंगानुपात’ कहते हैं।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में प्रति 1000 पुरुषों पर 928 महिलाएं हैं जो कि बेहद कम है इस लिंगानुपात को बढ़ाने के निम्नलिखित प्रयास किए जा रहे हैं
महिला शिक्षा का प्रसार — महिलाओं को शिक्षित करने का उपाय किया जा रहा है। इससे महिलाओं में जागरूकता आए और समाज के लोगों में भी महिलाओं के प्रति जागरूकता आए।
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे — प्रसव पूर्व भ्रूण परीक्षण पर भी रोक लगाने का उपाय किया जा रहा है और इस पर कठोर दंड का प्रावधान है। इससे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाकर महिलाओं की संख्या कमी को रोका जा सकता है।
जागरुक अभियान — समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए और लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि समाज में महिला और पुरुष की समान भागीदारी आवश्यक है। जिस समाज में महिलाओं की संख्या समान स्तर पर हो पर होगी तभी वह समाज तरक्की कर सकेगा।
बेटा-बेटी एक समान — माता-पिता को ये समझाया जाये कि बेटा-बेटी एक समान होते हैं। बेटा और बेटी को एक समान दर्जा प्रदान करना आवश्यक है।