प्रश्न 1.ला निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
"सफल वही होता है, जो समय के साथ चलता है। जो लोग प्रत्येक कार्य की योजना बना लेता है , वे अपने
परिश्रम से सफलता की सीढी पर चढ़ जाते हैं। किसी भी काम को हमें कल पर नहीं छोड़ना चाहिए, बल्कि समय
के साथ चलना चाहिए , क्योकि जो व्यक्ति अपने काम को कल पर छोडता है, वह असफलता व विकट परिस्थिति
को आमंत्रित करता है । समय बहता प्रवाह है। जिस प्रकार बहता हुआ जल लौटकर नहीं आता, उसी प्रकार बीता
समय कभी लौटकर नहीं आता । समय बहुत मूल्यवान है। उसका सदुपयोग यही है कि प्रत्येक कार्य निश्चित समय पर
कर दिया जाए । उचित समय बीत जाने पर किया कार्य निष्फल होता है। उचित समय की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
उसकी अगवानी करके उसका आशीर्वाद लिया जा सकता है क्योकि समय को अपनी उपेक्षा सहन नही होती । यदि
सारी रेलगाडियाँ समय पर छूटे और समय से पहुंचे ; सारे लोग ठीक समय पर कार्य प्रारंभ करें और ठीक समय पर
समाप्त करें तो सभी मनुष्यों का समय बच जाता है। ऐसा होने पर मनुष्य एक दिन में पहले से दुगुने काम कर सकता
है ।समय मे बहोत ताकत होती है। जो समय का हाथ पकडकर चलता है, समय उसे आसमान की बुलदियों पर ले
जाता है और जो समय के साथ नहीं चलता, समय उसे ऊँचाई से नीचे की ओर ले आता है।
जिस व्यक्ति ने समय की दशा की और गति को समझ लिया, उस व्यक्ति को जीवन के प्रत्येक मोड पर
सफलता रूपी रत्न की प्राप्ती होती है, अन्यथा उसे असफलता ही हाथ लगती है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू
आदि इसके जीते जागते उदाहरण है कि जो व्यक्ति समय के महत्व को समझते है, उसका सम्मान करते है, वे शिखर
पर पहुँचकर विजयी होते हैं। अत: हम कह सकते है कि मानव जीवन की सफलता के पीछे बडा हाथ समय के
सदुपयोग का होता है।
प्रश्न: 1 जीवन में सफलता किन्हें मिलती है ?
2.किसी काम को कल पर छोडने से क्या हानि होती है ?
3. 'समय में बहुत ताकत होती है' - पंक्ति का क्या अर्थ है ?
4. जीवन के प्रत्येक मोड पर किसे सफलता मिलती है ?
5. 'सदुपयोग' और 'सफलता'शब्दों के विलोम शब्द लीखिए ।
Answers
Answered by
1
Answer:
1. सफलता उन्हें ही मिलती है जो समय के साथ चलते है और प्रत्येक कार्य की योजना बना लेता है।
2. जो व्यक्ति अपने काम को कल पर छोड़ते है, वह असफलता व विकट परिस्थिति को आमंत्रित करते है ।
3. 'समय मे बहोत ताकत होती' इस पंक्ति का यह अर्थ है कि, जो समय का हाथ पकडकर चलता है, समय उसे आसमान की बुलदियों पर ले जाता है और जो समय के साथ नहीं चलता, समय उसे ऊँचाई से नीचे की ओर ले आता है।
4. जिस व्यक्ति ने समय की दशा की और गति को समझ लिया, उस व्यक्ति को जीवन के प्रत्येक मोड पर सफलता मिलती है।
5. 'सदुपयोग' का विलोम शब्द है 'दुरुपयोग' और 'सफलता' का विलोम शब्द है 'असफलता'।
Similar questions