Social Sciences, asked by yangerleo5862, 11 months ago

प्रश्न 1.
महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ ?
(अ) 699 ई. पू.
(ब) 570 ई.पू.
(स) 675 ई. पू.
(द) 599 ई. पू.

Answers

Answered by abhishek998044
1

Answer:

करीब ढाई हजार साल पुरानी बात है। ईसा से 599 वर्ष पहले वैशाली गणतंत्र के क्षत्रिय कुण्डलपुर में पिता सिद्धार्थ और माता त्रिशला के यहाँ तीसरी संतान के रूप में चैत्र शुक्ल तेरस को वर्द्धमान का जन्म हुआ। यही वर्द्धमान बाद में स्वामी महावीर बना।

Similar questions