Hindi, asked by jaspalyadav58, 6 months ago

प्रश्न 1 ) नीचे लिखे हुए अपठित गद्दांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो : ( 10 ) मनुष्य को हर तरह के अनुशासनों का सामान्य ज्ञान होना ही चाहिए । किसी सभा में शोर मचाना अनुचित है । किसी वक्ता को अपनी बात कहने का मौका न देना अशिष्टता है । राष्ट्रगान के अवसर पर बैठे रहना या झूमना अशिष्ट व्यवहार है । जहाँ सब लोग बैठे हो वहाँ लेट जाना या पैर फैलाकर बैठना बहुत अनुचित है । कभी - कभी थक जाने पर इच्छा होती है कि कुर्सी पर पैर रखकर बैठे या चारपाई पर निढाल होकर पैड़ जाएँ । अन्य लोगों की उपस्थिति में हमें अपनी ऐसी इच्छा को दबा लेना चाहिए । अपने मन को संयम में रखना शिष्ट व्यवहार के लिए अत्यंत आवश्यक है । उपर्युक्त गद्दांश के आधार पर उत्तर लिखिए : ( 1 ) अशिष्ट व्यवहार के दो उदाहरण दीजिए । ( 2 ) राष्ट्रगान के समय क्या करना चाहिए ? ( 3 ) शिष्ट व्यवहार हेतु क्या आवश्यक है ? ( 4 ) उपयुक्त गद्दांश का शीर्षक दीजिए । ( 5 ) निम्न शब्दों के विलोम शब्द लिखिए - इच्छा , अनुचित​

Answers

Answered by reenupatel9301
0

Answer:

1) किसी वक्ता को अपनी बात कहने का मौका न देना अपशिष्ट है।2) राष्टगान के अवसर पर बैठे रहना या झूमना अपशिष्ट व्यवहार है।

२) राष्टगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाना चाहिए।

3) अपने मन को संयम में रखना शिष्ट व्यवहार के लिए अत्यंत आवश्यक है।

4) शिष्ट व्यवहार।

5) 2- उचित

Similar questions