प्रश्न 1 ) नीचे लिखे हुए अपठित गद्दांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो : मनुष्य को हर तरह के अनुशासनों का सामान्य ज्ञान होना ही चाहिए । किसी सभा में शोर मचाना अनुचित है । किसी वक्ता को अपनी बात कहने का मौका न देना अशिष्टता है । राष्ट्रगान के अवसर पर बैठे रहना या झूमना अशिष्ट व्यवहार है । जहाँ सब लोग बैठे हो वहाँ लेट जाना या पैर फैलाकर बैठना बहुत अनुचित है । कभी - कभी थक जाने पर इच्छा होती है कि कुर्सी पर पैर रखकर बैठे या चारपाई पर निढाल होकर पैड़ जाएँ । अन्य लोगों की उपस्थिति में हमें अपनी ऐसी इच्छा को दबा लेना चाहिए । अपने मन को संयम में रखना शिष्ट व्यवहार के लिए अत्यंत आवश्यक है । उपर्युक्त गद्दांश के आधार पर उत्तर लिखिए : ( 1 ) शिष्ट व्यवहार हेतु क्या आवश्यक है ?
Answers
Answered by
0
Answer:
apni feeling ko control Krna
Answered by
0
Answer:
हँसी भीतरी आनंद का बाहरी चिहन है। जीवन की सबसे प्यारी और उत्तम-से-उत्तम वस्तु एक बार हँस लेना तथा शरीर को अच्छा रखने की अच्छी-से-अच्छी दवा एक बार खिलखिला उठना है। पुराने लोग कह गए हैं कि हँसो और पेट फुलाओ। हँसी न जाने कितने ही कला-कौशलों से भली है। जितना ही अधिक आनंद से हँसोगे उतनी ही आयु बढ़ेगी। एक यूनानी विद्वान कहता है कि सदा अपने कर्मों को झीखने वाला हेरीक्लेस बहुत कम जिया, पर प्रसन्न मन डेमाक्रीटस 109 वर्ष तक जिया। हँसी-खुशी का नाम जीवन है। जो रोते हैं, उनका जीवन व्यर्थ है। कवि कहता है-‘जिंदगी जिंदादिली का नाम है, मुर्दादिल खाक जिया करते हैं।’
Explanation:
i hope it's help u
like my ans
Similar questions