प्रश्न 1) नीचे दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो। कहानी को उचित शीर्षक दो और सीख लिखो:
एक भूखा कुत्ता - रोटी का टुकड़ा मिलना नदी के किनारे चलना पानी ने अपनी परछाई देखना -
Answers
Answered by
5
Answer:
एक कुत्ते को बहुत जोर से भूख लगी थी। वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। तभी उसे एक रोटी मिल गई। उसने उस रोटी को मुंह में दबाया और नदी की ओर चल दिया।
नदी पर लकड़ी का छोटा-सा पुल बना था। पुल पार करते समय उसे अपनी परछाई पानी में दिखाई दी। अपनी परछाई को उसने दूसरा कुत्ता समझ लिया और उसके मुंह में दबी रोटी को छीनने का प्रयास करने लगा।
इसी कोशिश में उसने जोर से भौंकते हुए नदी में छलांग लगा दी। मुंह खोलते ही रोटी भी पानी में गिर गई और नदी की धार के साथ बह निकली। एक और रोटी के लालच में पड़कर कुत्ते ने अपने पास की रोटी भी गंवा दी व उसे भूखा ही रहना पड़ा। लालच में कई बार हम इंसान भी अपना अहित कर लेते हैं
Explanation:
HERE IS YOUR ANSWER
MARK ME BRANLIEST ANSWER
Answered by
0
Explanation:
Thursday hhhyftdt7dtid5idrudrusruzey
Similar questions