Hindi, asked by drondhawan74, 8 months ago

प्रश्न 1. निम्न गद्यांश को पढ़कर उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक बेंजमिन फ्रैंकलिन को अखबार प्रकाशित करने के लिए कुछ धन की आवश्यकता हुई। वे
अपनी एक मित्र के पास पहुंचे और उससे आवश्यक राशि उधार ले ली। जब उनका काम पूरा हो गया तो वह
राशि अपने मित्र को वापस करने के लिए गए। उनके मित्र ने यह राशि लेने से इनकार कर दिया और
कहा-कृपया, आप इसे अपने ही पास रखें और किसी अभावग्रस्त की इससे सहायता करें। अगर वह ईमानदार
होगा, तो वह रकम वापस करने आएगा।तब आप उसे भी यह बात कहें कि इस रकम से वह किसी जरूरतमंद
की सहायता करें। इस प्रकार मेरे कुछ धन से संकट ग्रस्त लोगों की सहायता हो सकेगी।
(क) बेंजामिन फ्रैंकलिन को धन की आवश्यकता क्यों पड़ी?
(ख) मित्र ने उस धन-राशि का क्या किया?
(ग) संकटग्रस्त लोगों की सहायता किस प्रकार हो सकती है?
(1+2+2=5)
(खंड ख) (व्याकरण)
प्रश्न 2 निर्देशानुसार उत्तर दीजिए
उपसर्ग व मूल शब्द अलग कीजिए. दुर्बल
प्रश्न 3.प्रत्यय व मूल शब्द अलग कीजिए: प्राकृतिक
प्रश्न 4.विग्रह करके समास का नाम लिखिए त्रिलोक, नीलकमल
प्रश्न 5.अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद लिखिए
(क) बाजार से फल लेकर आओ
(ख)भगवान तुम्हारी मनोकामना पूरी करें
प्रश्न 6.काव्यांशो को पढ़कर अलंकार के भेद पहचान कर लिखिए
(क)वह मेरा अपना सोस सा पहचाना है
(ख)पायोजी मैंने राम रतन धन पायो(1*858)​

Answers

Answered by ajadav11081974
0

Answer:

1) akhabar prakashit karane . 2) mitra ne dhanrashi lene se mana kar diya.3) apana dhan sahi jagah kharch karane se .

Similar questions