Hindi, asked by Shivaislive, 2 months ago

प्रश्न 1) निम्न समरूपी शब्दों का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार करें कि अर्थ स्पष्ट हो।

1) नीर , नीड़

2) पत्ता , पता

3) कर्म , क्रम

4) और , ओर

5) अवधि , अवधी

Answers

Answered by shubhshubhi2020
1

Answer:

  1. नीर - जल का समानार्थी नीर भी है।

नीड़ - चिड़िया ने सुंदर नीड़ बनाया ।

2. पत्ता - पेड़ से पत्ता गिर रहा है।

पता - मुझे रमेश का पता बता दो।

3. कर्म - अच्छे कर्म करो।

क्रम - इन्हे उचित क्रम में लिखो।

4. और - मुझे सेब और केला दे दो ।

ओर - रास्ते के चारो ओर पेड़ है।

5. अवधि - तुम्हारे पास केवल एक वर्ष की अवधि है।

अवधी - रामचरितमानस की भाषा अवधी है।

Similar questions