English, asked by anontayeng, 3 months ago

प्रश्न 1: निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किन्हीं दो का अंग्रेजी(English) में अनुवाद कीजिए:
(क) जीवन अनिश्चितताओं से भरा है। कल के बारे में कह पाना मुश्किल है क्योंकि जो हम सोचते हैं वैसा ही
हो, जरूरी नहीं है। पर इसका यह अर्थ भी नहीं कि हम प्रयास करना छोड़ दें। हमें हर दिन अपने आप को
पहले से बेहतर बनाना चाहिए यानी हमें हर दिन को पूरी तरह जीना चाहिए। किसी ने कहा है कि जितना
हमारे मन में है, हम अक्सर उससे कम ही पाते हैं। यदि ये सच है तो हम क्यों न उससे ज्यादा को लक्ष्य
बनायें ताकि हमें उतना ही मिल जाए, जितना हम चाहते हैं। भविष्य में चाहे जो हो, प्रयास कभी कम न रह
जाएँ।
(ख) मेरे ऑफिस के ठीक सामने सड़क पार करके एक घर है। उस घर में शायद ही कोई रहता हो। मुझे अपने
ऑफिस में काम करते हुए लगभग 3 साल हो गये हैं, लेकिन मैंने कभी भी वहाँ कोई बल्ब जला हुआ नहीं
देखा। एक दिन जब मैं अपने ऑफिस से काम खत्म करके बाहर निकल रहा था, मुझे उस घर के अंदर से
किसी की आवाज सुनाई दी। मानो कोई मेरा नाम पुकार रहा था। चारों ओर अंधेरा था और एकदम सन्नाटा,
अंदर से आती हुई किसी के कदमों की आहट ने मुझे बुरी तरह डरा दिया। और मैं दबे पाँव वहाँ से निकल
(ग) उसे देखते ही मुझे ख्याल आया कि मैंने उसे पहले भी कहीं देखा है। जब तक मैं ये समझ पाता, वो आँखों
से ओझाल हो गया। थोड़ी ही देर बाद, मैंने किसी को मेरा नाम पुकारते हुए सुना। आवाज पीछे से आ रही
'थी। मैं पीछे घुमा ही था, कि किसी ने मेरी आँखे बंद कर दी। हाथ हटाया तो देखा, वो वही दोस्त था जिसे
थोड़ी देर पहले मैंने देखा था। मेरे बचपन का दोस्त, क्या संयोग था। वो सच में एक बेहतरीन दिन था
क्योंकि वो मेरे साथ था, जिससे मिलने की चाहत मुझे सालों से थी।​

Answers

Answered by shravanisnahire
2

Answer:

bro it's very big sorry

Explanation:

you can use translator it will helpfull for you

Similar questions