प्रश्न 1. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए यों तो पहली बार किए गए हर काम में खतरा है , जोखिम है , उसके बिगड़ने का भय और उस बिगाड़ से उत्पन्न दूसरे खतरों की भी संभावनाएँ हैं , किन्तु उसमें अपना एक अनोखा रस भी होता है । यदि उस अनुभव के बीच से गुजरते हुए हमारे साथ कोई दुर्घटना भी हो जाती है , तो उसकी वह स्मृति भी आनंदप्रद है । जब मैंने पहली बार चाय बनाई , तो जिस अनुभव के बीच से मैं गुजरी , वह सचमुच खतरनाक था । उस दिन माँ कहीं पड़ोस में गई थी और मैं अपना हिंदी का गृह कार्य निपटाने में लगी थी कि इसी बीच असमय ही , नियत समय से कुछ पहले पिताजी अपने दफ्तर से आ गए । मैंने सोचा कि माँ की अनुपस्थिति में मैं ही आज पिताजी को चाय पिलाकर आश्चर्य चकित करने के साथ - साथ कुछ प्रशंसा भी लूट लूं । मैं उठी और रसोई में जाकर मैंने चाय का पानी चढ़ा दिया । मुझे ठीक - ठीक अंदाजा नहीं था कि पानी कितना चढ़ाया जाए , अतएव मैंने एक गिलास पानी यह सोचकर चढ़ा दिया कि गर्म होने पर कुछ पानी जल जाएगा । पानी अभी उबला भी नहीं था कि मैंने उसमें चाय और चीनी के साथ - साथ एक गिलास दूध भी डाल दिया । मुझे पता नहीं था कि चाय की पत्तियाँ कितनी डाली जाएँ । मैंने दो चम्मच भरकर चाय पत्ती डाल दी और चार चम्मच चीनी । कुछ ही देर में चाय उबलने लगी , किंतु चाय का रंग काला ही बना रहा । मैंने उसमें कुछ और दूध डाल दिया । उबलने जैसे ही मैं चाय को नीचे उतारकर छानने लगी , मेरा हाथ गिलास पर लग गया , जिससे भरा गिलास नीचे गिरकर टूट गया और चाय मेरे कपड़ों को तर करती और पैरों को जलाती फर्श पर बिखर गई । पिताजी दौड़कर आए और उन्होंने मेरे पैरों पर तुरंत ठंडा पानी डाला और मुझे कपड़े बदलने के लिए कहा । मेरी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया । आज भी जब तब मुझे मेरा वह पहली बार चाय बनाने का अनुभव रोमांचित कर जाता है । ( क ) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए । ( ख ) पहली बार किए जाने वाले किसी भी काम में किस बात की संभावना होती है ? ( ग ) लेखिका के अनुसार कौन सी स्मृति आनंदप्रद है ? ( घ ) लेखिका का कौन - सा अनुभव खतरनाक था ? ( ङ ) लेखिका ने क्या सोचकर चाय बनाने का निर्णय लिया ? ( च ) चाय का रंग काला ही बना रहा , क्यों ?
Answers
Answered by
0
Answer:
dip go go go go go go go go go go go go go go go
Similar questions