Hindi, asked by arjundabola1979, 8 months ago

प्रश्न-1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर, दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प छाँटकर लिखिए -
नचिकेता इस तरह धोखे में पड़ने वाला बालक नहीं था। वह जानता था कि संसार में जीवन से बढ़कर दूसरी
कोई चीज़ नहीं है। जो ज़िन्दगी के सब तत्त्वों को जान लेगा, उसे धन-सम्पत्तिया स्वर्ग के राज से भी कोई मतलब
नहीं रहे गठे अनमोल हीरे को छोड़कर मिट्टी का घरौंदा लेना उसे पसन्द नहीं आता? उसने दृढ़ता प्रकट करते हुए
कहा, 'भगवान् ! यदि वह जीवन-विद्या देवताओं को भी दुर्लभ है, तब तो मैं सब प्रकार का कष्ट सहन करके भी
उसे पाना चाहूँगा। आप जो यह कह रहे हैं कि आप केवल मृत्यु के देव हैं, उसी से तो मुझे मालूम हुआ कि आप
जीवन के तत्त्वों को पूर्णतया जानते हैं। क्योंकि जो अन्धकार को जानता है, वही प्रकाश की किरणों को भी
पहचानता है। बिना एक के जाने दूसरे का परिचय कैसे हो सकता है ? मैं तो समझता हूँ कि आपके समान इस
जीवन-विद्या को सिखाने वाला दूसरा आचार्य मुझे कहीं अन्यत्र नहीं मिलेगा।
(1) किसी धोखे में पड़ने वाला जो नहीं था – वह था, :
(क) एक बालक
(ख) एक मानव
(ग) नचिकेता
(घ) महात्मा विदुर
(2) देवताओं को भी सुलभ न होने वाली है, :
(क) मुक्ति
(ख) सुख तथा शान्ति
(ग) जीवन-विदया
(घ) भौतिक समद्धि
(3) नचिकेता के विचार मे जीवन के तत्वों को पूर्ण ज्ञाता है
(क) देवता लोग
(ख) कपिल मुनि
(ग) विश्वामित्र
(घ) यमराज
(4) धन-संपत्ति और स्वर्ग के राज से भीमतलब नहीं रखने का मात्र इच्छुक था,:
(क) मानव
(ख) ईश्वर
(ग) साधु
(घ) नचिकेता​

Answers

Answered by sanyatoppo42
0

Answer:

1 ग

2 ग

Explanation:

I know this much mark as brainlist

Similar questions