Hindi, asked by adhyankrishu, 8 months ago

प्रश्न 1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-:
सैनिक शिक्षा का अभिप्राय उन जवानों तथा सेनाओं की शिक्षा से है, जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वदा तत्पर रहते हैं। सीमांतों
की रक्षा के अतिरिक्त देश की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भी सैनिकों की आवश्यकता होती है।
किसी भी कार्य में सफलता तभी मिल सकती है जब हमें उस कार्य के लिए विधिवत शिक्षा दी गई हो । तदनुसार सेना भी विदेशी
आक्रमण के समय प्रतिरक्षा का कर्तव्य तभी सुचारू रूप से निभा सकती है जब उसके सदस्यों को युद्ध की ,बंदूक से निशाना लगाने
की, टैंकों की संचालन की तथा अनुशासन में रहने की शिक्षा दी गई हो ।
पाकिस्तान के पास अमेरिका द्वारा भेजे गए पैटन टैक थे। किंतु पाकिस्तानी सैनिकों की सैनिक शिक्षा अधूरी होने के कारण उनका
ठीक प्रकार से प्रयोग नहीं कर सके ,अत: उन्हें मुंह की खानी पड़ी। निस्संदेह भारतीय सैनिकों की शिक्षा पर्याप्त संतोषजनक है, तथापि
अभी हमें कुशलता की अनेक सीढ़ियां पार करनी है ।अतः देश में सैनिक शिक्षा के व्यापक प्रसार की आवश्यकता है । विशेषकर
इसलिए कि चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत को कुचल देने की कुटिल योजना बना रहे हैं । सैनिक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए।
प्रश्न क.सैनिकों की आवश्यकता किस लिए होती है।
ख. सेना विदेशी आक्रमण के समय प्रतिरक्षा का कार्य सुचारू रूप से कब निभा सकती है?
ग. पाकिस्तानी सेना को मुंह की क्यों खानी पड़ी?
घ. भारत में सैनिक शिक्षा अनिवार्य क्यों होनी चाहिए?​

Answers

Answered by sonkusareharshita
0

1) simanato ko raksha ke atirikt desh ko aantarik vavasta ko majabut banane ke lia

2) aakaramnke samay pratiraksha ka kartavya tabhi kar sakte hai

3)

Similar questions