Hindi, asked by 9415238690, 4 months ago

प्रश्न-1-निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
10
समाचार-पत्र पढ़ने से ज्ञान की वृद्धि होती है। राजनीति की उधल-पुधल, सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति तथा विज्ञान
की आधुनिकता आदि का ज्ञान कमें इन्हीं के द्वारा मिलता हैं। इनमें प्रकाशित विज्ञापनों के द्वारा आदेश भेजकर घर बैठे
वस्तुएँ मँगाई जा सकती हैं। नौकरियों के लिए रिक्तियों की जानकारी व योग्य वर-वधू के चयन संबंधी जानकारी भी हमें
इन पत्रों से मिलती रहती है। इन पत्रों में विज्ञापन देकर हम अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं, परीक्षा परिणाम भी देख सकते हैं,व
चलचित्रों के विषय में जानकारी पा सकते हैं। इनके माध्यम से हम अपनी समस्याओं का विवरण सरकार तक पहुँचा सकते
हैं। ये जनमत निर्माण व संग्रह में बड़े सहायक सिद्ध होते हैं।
प्र-(क) समाचार-पत्र पढ़ने के कोई दो लाभ लिखिए।
प्र-(ख) समाचार-पत्र खरीददारी में कैसे सहायक सिद्ध होते हैं?
प्र-(ग) उपर्युक्त गद्यांश में से इक प्रत्यय के दो शब्द ढूँढकर लिखिए।
प्र-(घ) वर और ज्ञान शब्द के विलोम शब्द लिखिए।
प्र-(ड) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए​

Answers

Answered by anilahirwar0002
4

Answer:

क) ज्ञान की व्रध्दि, विज्ञान की आधुनिकता

ख) इनमें प्रकाशित विज्ञापनों के द्वारा आदेश भेजकर सहायक सामान मंगा सकते हैं । नौकरियों के लिए रिक्त की जानकारी , तथा साथ ही योग्य वर वधु की जानकारी से वर वधु का चयन कर सकते हैं ,विज्ञापन के द्वारा व्यापार बढ़ा सकते है । तथा इनकी मदद से हम अपने परीक्षा परिणाम भी देख सकते हैं।

ग) सामाज+इक,सामाजिक,,,आर्थ +इक, आर्थिक।

घ) वर:वधु,,,,ज्ञान :अज्ञान

ड) समाचार पत्र की आवश्यकता ।

धन्यवाद

Answered by devianuradha5407
1

Answer:

gyan ki vidhi, vindhi ka anuman

Similar questions