प्रश्न 1) निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए।
पिता और दो बेटे - एक समझदार और दूसरा नासमझ - पिता का नासमझ बेटे को समझाने के लिए युक्ति सोचना - अच्छे आमों में एक सड़ा हुआ आम रखना- बेटे को कल खाने को कहना- दूसरे दिन बेटे को टोकरी लाने के लिए कहना- टोकरी से बदबू आना - पिता का समझाना- बच्चे का समझना - सीख।
Answers
Answer:
एक समय की बात है। एक छोटे से गांव में एक पिता और पुत्र साथ में रहते थे। पिता बहुत ही समझदार थे, परंतु बेटा नासमझ और निकम्मा था। पिता को हमेशा इस बात की चिंता सताए रहती थी कि उसके जाने के बाद उसका बेटा किस तरह से दुनियादारी को समझेगा और कैसे काम कर पाएगा? पिता ने इस समस्या का हल ढूंढने के लिए एक युक्ति सोची। वह बाजार से ढेर सारे आम ले आए और और साथ में एक सड़ा हुआ आम भी लाए। पिता ने सारे आम अपने पुत्र को दे दिए और उनसे कहा कि यह सड़ा हुआ आम भी उन्हीं आमों के साथ रख दो। पुत्र ने बिना कोई सवाल किए वह सड़ा हुआ आम भी उन्हीं अच्छे आम के साथ उस टोकरी में रख दिया। कुछ दिन बीत गए।उसके बाद पिता ने पुत्र को वे आम लाने को कहा जो उन्होंने उसे पिछले दिन दिए थे। पुत्र जब वह आम की टोकरी लेकर आया तब उसने पाया कि कि वह सारे आम सड़ गए हैं। उस में से बदबू भी आ रही है और अब वे खाने लायक नहीं रहे हैं। पिता ने पुत्र को समझाया कि जिस तरह एक सड़े हुए आम को सारे अच्छे आम के साथ रखने पर भी वह सड़ा हुआ आम सभी आमों को खराब कर देता है, ठीक उसी प्रकार अगर वह अच्छे लोगों के साथ रहेगा तो वह भी समझदार होगा। परंतु अगर उसके साथ एक भी इंसान खराब है तो वह भी उसकी संगति में आकर ऐसा ही काम करेगा। पुत्र को पिता की बात समझ में आ गई और उसने आगे से समझदारी से ही काम लिया और अपनी संगति को अच्छे बनाए रखा। इस तरह से उस पुत्र का जीवन सफल हो गया।
Answer:
yr answer in pic... do you study in st. John school....r u in 10....