Hindi, asked by shristi6018, 5 months ago

प्रश्न 1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर गद्यांश में से पढ़कर 10-12 शब्दों में लिखिए।
एक राजा, चला था लेने जायजा(जानकारी), अपनी प्रजा के बारे में हमेशा वह सोचता था. उन्हें कोई दुख न हो
यह देखता था। रास्ते में वह मिला एक किसान से, जो चल रहा था धीरे-धीरे मारे थकान के। राजा ने उससे
पून तुम कितना कमाते हो, रोज कितना बचा पाते हो?' किसान ने दिया उत्तर, 'हुजूर रोज़ चार आने सिक्के)
भरा इन सिक्कों में चल जाता है खर्च?' राजा हैरान थे इतनी कम कमाई पररा एक मेरे लिए, एक आमार के
लिए, एक में लौटाता हूँ और एक उधार पर लगाता हूँ। राजा चकराया, पूरी बात ठीक तरह समझाने को सुझाया।
एक भाग में अपने ऊपर लगाता हूँ, एक भाग आभार के लिए यानी पत्नी को देता हूँ यानी घर का सारा काम
उसी के दम पर ही लो चलता है। एक में लौटाता हूँ, इसका मतलब अपने बुजुर्ग माता-पिता के पैरों में चढ़ाता हूँ
जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया, रोजी-रोटी कमाना सिखाया। एक उधार पर लगाता हूँ यानी अपने बच्चों पर
खर्च कर डालता हूँ जिनसे मुझे मेरा भविष्य नजर आता है। तुमने कितनी अच्छी पहेली बुझाई मान गए भाई।
पर इस उत्तर को रखना राज, जब तक कि मेरा चेहरा देख न लो सौ बार। किसान बोला- 'हा, मैं बिल्कुल इसे
राज रखूगा, आपका कहा करूंगा।'
1.राजा जी क्या चाहते थे?​

Answers

Answered by 5honey
0

एक राजा, चला था लेने जायजा(जानकारी), अपनी प्रजा के बारे में हमेशा वह सोचता था. उन्हें कोई दुख न हो

यह देखता था। रास्ते में वह मिला एक किसान से, जो चल रहा था धीरे-धीरे मारे थकान के। राजा ने उससे

पून तुम कितना कमाते हो, रोज कितना बचा पाते हो?' किसान ने दिया उत्तर, 'हुजूर रोज़ चार आने सिक्के)

भरा इन सिक्कों में चल जाता है खर्च?' राजा हैरान थे इतनी कम कमाई पररा एक मेरे लिए, एक आमार के

लिए, एक में लौटाता हूँ और एक उधार पर लगाता हूँ। राजा चकराया, पूरी बात ठीक तरह समझाने को सुझाया।

एक भाग में अपने ऊपर लगाता हूँ, एक भाग आभार के लिए यानी पत्नी को देता हूँ यानी घर का सारा काम

उसी के दम पर ही लो चलता है। एक में लौटाता हूँ, इसका मतलब अपने बुजुर्ग माता-पिता के पैरों में चढ़ाता हूँ

जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया, रोजी-रोटी कमाना सिखाया। एक उधार पर लगाता हूँ यानी अपने बच्चों पर

खर्च कर डालता हूँ जिनसे मुझे मेरा भविष्य नजर आता है। तुमने कितनी अच्छी पहेली बुझाई मान गए भाई।

पर इस उत्तर को रखना राज, जब तक कि मेरा चेहरा देख न लो सौ बार। किसान बोला- 'हा, मैं बिल्कुल इसे

राज रखूगा, आपका कहा करूंगा।'

1.राजा जी क्या चाहते थे?

Similar questions