Hindi, asked by Scorer2334, 12 hours ago

प्रश्न 1. (१) निम्नलिखित पत्र का प्रारुप तैयार कीजिए।रमेश/रेखा पाटील, पंचवटी चौक, अमरावती से मा. व्यवस्थापक, नवयुग स्पोर्टस राजकमल चौक, अकोलाको क्रिकेट खेल की सामग्री माँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।​

Answers

Answered by sanidhya20081757
4

Answer:

सेवा में,

पंचवटी चौक,

अमरावती ,

दिनांक : DD/MM/ YY

व्यवस्थापक,

नवयुग स्पोट्स,

राज कमल चौक,

विषय:-खेल सामग्री मांग हेतु।

महोदय,

मैं आप से कहना चाहती हूं कि हमारे यहां खेल

सामग्री कि कमी होने के कारण मैच नहीं हो पा

रहा है। मैं आपसे क्रिकेट खेल सामग्री चाहती हूं।

जिसकी कीमत आपको देने के बाद मिल जाएगी।

वह सामग्री बैंक, गेंद, दस्ताने, विकेट, टी-सर्ट

इत्यादी हैं।

महोदय आप से निवेदन है कि क्रिकेट खेल

की सामग्री जल्द उपलब्ध कराए।

धन्यवाद

भवदीय

रेखा पाटिल

Answered by pragatikamble2810
0

Explanation:

निम्नलिखित पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। निता पाटील / नरेश पाटील, गांधीनगर, अमरावती से व्यवस्थापक, गणेश बुक स्टॉल, औरंगाबाद को किताबों की माँग करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।

Similar questions