Hindi, asked by singhgurcharan26968, 10 months ago

प्रश्न-1 निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
धरती के आँचल में सजी
संवरी स्वर्ण रश्मियाँ,
खेतों में आज बिखरा है सोना
जिसे देख कर महका
कृषक मन का कोना-कोना।
किया धरती का सोलह-सिगार
चमचमाते नयन बार-बार,
धानी चुनर में मोती सजे हैं
ढोल, ताशे और बाजे बजे है
दिल की वीणा के झंकृत हैं तार
झूमे-गाएँ सबके मन बार-बार।
हए आँखों में सब सपने साकार
फिर से जागी है उम्मीदें हजार।
। खेतों में क्या बिखरा हुआ है?
2.किसान के नयन क्यों चमचमाते हैं?
3 सबके मन क्यों झूम और गा रहे हैं?
4 उपरोक्त पदयांश का शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by NiharikaUpadhyay
5

Answer:

1 Sona

2 kyuki dhani chunar(fasal) mein moti she h

3 nayi fasal aane ki Khushi Mei

4 nayi fasal.......

hope this helps you plz follow me

Similar questions