Hindi, asked by uditshekhawat42, 2 days ago



प्रश्न 1-निम्नलिखित साधारण वाक्यों को संयुक्त वाक्यों में रूपांतरित कीजिए|

1- बालक रोते-रोते चुप हो गया |
2- कठोर बनकर भी सहृदय रहो |
3- आलसी होने के कारण वह विफल हुआ |
4- अस्वस्थ रहने के कारण वह परीक्षा में सफल ना हो सका |
5 - शाम होते ही पक्षी अपने अपने घोंसलों में लौट गए ।
6-हालदार का प्रश्न सुनकर वह हँसा ।
7- उनकी बगल में बैठे बैठे आईने में अपना मुँह निहारा करते थे।
8- थोड़ी देर बाद फिर लड़कों की मंडली जुट जाती थी ।

प्रश्न 2- साधारण वाक्यों से मिश्र वाक्यों में रूपांतरित कीजिए।

1- स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं ।
2- वह जूते खरीदने के लिए बाजार गया ।
3- तुम उससे मिलने वहाँ चले जाओ ।
4- निर्दयी मनुष्य राक्षस के समान है ।
5- अच्छे छात्र गुरु की आज्ञा मानते हैं ।
6-ज्ञान -चक्षु खुल गए! मैंने उन्हें पहचान लिया ।
7- सच बोलने वाले व्यक्ति को कोई नहीं डरा सकता ।

प्रश्न 3- निम्नलिखित संयुक्त वाक्यों को साधारण वाक्यों में रूपांतरित कीजिए।

1-अध्यापक बाहर गए और बच्चे शोर मचाने लगे ।

2- वर्षा होने लगी इसलिए वह देर से घर पहुँचा।
3- उसने मेहनत की और सफल हुआ।
4- विपत्ति आती है और अपने भी साथ छोड़ देते हैं ।
5- हम कल यहाँ से जाएंगे और ताजमहल देखेंगे।
6-खिड़की से बाहर देखा और दीर्घ श्वास लिया ।
7- चपरासी को हुकुम हुआ और कमरे के सब दरवाजे बंद कर दिए गए ।​

Answers

Answered by adhi200450
0

Answer:

it is good always in the being well.

Similar questions