Hindi, asked by shagheel1234, 10 months ago

प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों के वाच्य का नाम लिखिए
1. वह खाना खाकर चला गया।
2. मोहन से चला नहीं जाता।
3. आज निश्चिंत होकर सोया जाएगा।
4. ड्राइवर बस चलाता जा रहा था।
5. रोहन द्वारा पत्र लिखा गया।
6. मरीज से अब और नहीं सहा जाता
7. शेर शिकार की तलाश में घूम रहे हैं।
8. उसने बच्चे को खिलौना दिया।​

Answers

Answered by diksha254134
13

कर्मवाच्य (Passive Voice)

(5)

कर्तृवाच्य (Active Voice)

(8,1,3,4,7)

3. भाववाच्य

(2,6)

Hope it helps you...☺️but i don't know that these are correct or not if they are then thank me..xD and mark it as a BRAINLIEST answer..

Answered by ayushisagar1000
13

Answer:

1. वह खाना खाकर चला गया -कर्तृवाच्य

2. मोहन से चला नहीं जाता- भाववाच्य

3. आज निश्चिंत होकर सोया जाएगा-भाववाच्य

4. ड्राइवर बस चलाता जा रहा था-कर्तृवाच्य

5. रोहन द्वारा पत्र लिखा गया -कर्मववाच्य

6. मरीज से अब और नहीं सहा जाता- भाववाचक

7. शेर शिकार की तलाश में घूम रहे हैं- कर्तृवाच्य

8. उसने बच्चे को खिलौना दिया-कर्तृवाच्य

Similar questions