Geography, asked by pallak5328, 1 year ago

प्रश्न 1.
नव्यकरणीय तथा अनव्यकरणीय ऊर्जा संसाधनों में क्या अंतर है?

Answers

Answered by dualadmire
1

नव्य्करणीय ऊर्जा संसाधन वह संसाधन होते हैं जिनको अगर एकबार अत्याधिक इस्तेमाल करके कम कर दिया गया तो उनका वापस विकास होने में समय लगता है। इन ऊर्जा संसाधनों के इस्तेमाल के कारण प्रदूषण भी बढ़ता है क्योंकि इनके ज्वलन से गैसें निकलती हैं और वह हानिकारक होती हैं। इनका उदाहरण है: कोयला, पैट्रोल,आदि आते हैं।

अनव्यकरणीय ऊर्जा संसाधन वह संसाधन होते हैं, जो हमें प्राकृतिक रूप से प्राप्त होते हैं और जिनका कितना भी इस्तेमाल किया जाए, वह खत्म नहीं होते। इन ऊर्जा संसाधनों के इस्तेमाल से प्रदूषण भी नहीं होता क्योंकि यह सब प्राकृतिक होते हैं। इनके उदाहरण हैं: वायु, सुर्य की रोशनी अथवा सौर ऊर्जा, आदि।

Similar questions