Hindi, asked by khansulianita, 2 months ago

प्रश्न 1. औपचारिक पत्र

अपने मित्र को कोरोना बीमारी से बचने के लिए उपयोगी सुझाव देते हुए एक पत्र लिखिए.​

Answers

Answered by HelpfulOPS
597

45 अनमोल नगर

उत्तर प्रदेश

दिनांक 8 मई 2021

प्रिय मित्र शिवम

सप्रेम नमस्ते

आशा करता हुँ की तुम बिलकुल स्वस्थ और प्रसन्तापूर्वक होंगे। इस कोरोना महामारी के दौरान अपना पूरा ध्यान रखना। हम सब जानते है के ये कोरोना नाम के बीमारी कितनी भयानक है यह बीमारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। कोरोना नियमों का पालन करना, मास्क पहनना और समय समय पर हाथ धोते रहना। अगर बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलना। भगवान पर पूरा भरोसा रखना अच्छा वक़्त जरूर आएगा।

मै आशा करता हूँ कि तुम इन बातो का ध्यान रखोगे। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है।

तुम्हारा मित्र

रोहित

Answered by kingslint
20

Answer:

do u use pinterest

Explanation:

Similar questions