Hindi, asked by kambojvishal731, 8 hours ago

प्रश्न:1- पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मीजी पर अखंड विश्वास था। वह कहा करते थे कि संसार का तो कहना ही क्या, स्वर्ग में भी लक्ष्मी का ही राज्य है। उनका यह कहना यथार्थ ही था. न्याय और नीति सब लक्ष्मी के ही खिलौने हैं, इन्हें वह जैसे चाहती हैं नचाती हैं। लेटे ही लेटे गर्व से बोले, चलो हम आते हैं। यह कहकर पंडितजी ने बड़ी निश्चिंतता से पान के बीड़े लगाकर खाए। फिर लिहाफ़ ओढ़े हुए दारोगा के पास आकर बोले, ‘बाबूजी आशीर्वाद! कहिए, हमसे ऐसा कौन सा अपराध हुआ कि गाड़ियां रोक दी गईं। हम ब्राह्मणों पर तो आपकी कृपा-दृष्टि रहनी चाहिए। वंशीधर रुखाई से बोले,‘ सरकारी हुक़्म। । उपरोक्त गदयांश किस पाठ से लिया गया है और इसके लेखक कौन है ? (क) अप्पू के साथ ढाई साल: सत्यजित राय (ख) नमक का दारोगा : प्रेमचंद (ग) मियां नसीरुद्दीन : कृष्णा सोबती (घ) इनमें से कोई नहीं 2- वंशीधर की रुखाई का क्या कारण था ? (क) नमक का गैरकानूनी व्यापार, (ख) अलोपीद्दीन का नरम व्यवहार (ग) आलोपीद्दीन की बेफिक्री (घ) उपरोक्त सभी । 3- किसको लक्ष्मी पर अखंड विश्वास था ? (क) मुंशी वंशीधर को (ख) पंडित आलोपीद्दीन को (ग) मुंशी वंशीधर के पिताजी को (घ) जमादार बदलू सिंह को 4- प्रश्न: 4-लक्ष्मी के इशारे पर कौन नाचते हैं? (क) पुलिसकर्मी (ख) वकील और जज (ग) न्याय और नीति (घ) उपरोक्त में से कोई नहीं 5- मीरा
कृष्ण की उपासना किस रूप में करती हैं? वह रूप कैसा है? (क) मीराबाई कृष्ण की उपासना निर्गुण रूप में (ख) मीरा कृष्ण की उपासना पति के रूप में करती हैं। उनका रूप मन मोहने वाला है (ग) मीराबाई कृष्ण की उपासना सूफी रूप में करती हैं । (घ) इनमे से कोई नहीं ।​

Answers

Answered by mfsayao2008
0

Answer:

gago kaba

arrange the following works of fiction in the order in which you would find them on the library shelvesarrange the following works of fiction in the order in which you would find them on the library shelves

Similar questions