Social Sciences, asked by irfank1234, 2 days ago

प्रश्न 1 पालमपुर के 450 परिवार में भूमि का वितरण किस प्रकार है?

Answers

Answered by bhatiamona
12

प्रश्न 1 पालमपुर के 450 परिवार में भूमि का वितरण किस प्रकार है ?

पालमपुर आस-पड़ोस के गाँवों और कस्बों से भली भांति जुड़ी हुई है | गाँव में विभिन्न जातियों के लगभग 450 परिवार रहते है | गाँव में अधिकांश भूमि के स्वामी उच्च जाति के 80 परिवार है |

पालमपुर के 450 परिवारों में से 60 परिवारों के पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि है | 150 परिवार भूमिहीन है तथा 240 परिवारों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है |

भूमिहीन किसानों की संख्या 150 है जो किसान भूमिहीन है |

छोटे किसानों की संख्या 240 है , उनके पास 2 हेक्टेयर से कम है |

मझोले और बड़े किसान की संख्या 60 है , उनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक है |

बड़े किसानों के पास 10 हेक्टेयर और उससे अधिक है |

खेतों में काम करने के लिए श्रमिक या तो भूमिहीन परिवारों से आते है , या छोटे प्लाटों में खेती करने वाले परिवारों से |

Answered by nidaeamann
2

Answer:

How is the distribution of land among 450 families of Palampur

Explanation:

Palampur is well connected to the neighboring villages and towns. About 450 families of different castes live in the village. Most of the land in the village is owned by 80 upper caste families.

Out of 450 families of Palampur, 60 families own more than 2 hectares of land. 150 families are landless and 240 families have less than 2 hectares of land.

Similar questions