Social Sciences, asked by aravind7130, 1 year ago

प्रश्न 1.
प्राकृतिक आपदा भूकम्प को सामना किंस प्रकार किया जा सकता है ?

Answers

Answered by dk6060805
1

Answer:

प्राकृतिक आपदा भूकम्प को सामना दो स्तरो पर किया जाता है-

(1) सरकारी व सामाजिक स्तर पर

(2) व्यतिगत स्तर पर

Explanation:

भूकंप ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो कुछ ही क्षणो मे विनाशकारी परिवर्तनो का ऐसा स्वरूप मानव समाज के सामने लाती है जिससे हृदय दहल जाता है, भूकंप से पृथ्वी की सतह पर दरारे पड़ जाती है, आवागमन के मार्ग टूट जाते है| भवन भरभरा कर गिर जाते है, नहरो, बांधो , नाली आदि को बहुत नुकसान होता है| बहुत बड़ी संख्या मे लोग काल का ग्रास बन जाते है| प्राकृतिक आपदा भूकम्प को सामना दो स्तरो पर किया जाता है-

(1) सरकारी व सामाजिक स्तर पर

(2) व्यतिगत स्तर पर

Answered by preetykumar6666
0

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के तरीके

हालांकि प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव गंभीर और दूरगामी हो सकते हैं, लेकिन ऐसे कदम हैं जिनका आप सामना कर सकते हैं। यहाँ कुछ तरीके हैं जिनसे आप प्राकृतिक आपदा के आघात को कम करने में सक्षम हो सकते हैं।

  • बाहर की तलाश करें और सामाजिक समर्थन के साथ जुड़ें।
  • बात करने के लिए स्थानीय सहायता समूहों या उपलब्ध संकट परामर्शदाताओं की पहचान करें।
  • शेड्यूल स्थापित करने का प्रयास करें
  • दूसरों की मदद करना आपको एजेंसी, उद्देश्य, नियंत्रण और सशक्तिकरण की भावना प्रदान कर सकता है।

Hope it helped..

Similar questions