Hindi, asked by sylphwani, 8 months ago

प्रश्न 1. प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
संतुलित आहार लेने मात्र से हम एनीमिया से बचे रह सकते हैं, यह कहना काफ़ी हद तक सही है। यों
तो एनीमिया बहुत से कारणों से हो सकता है, किन्तु हमारे देश इसका सबसे बड़ा कारण पौष्टिक आहार की
कमी है। इसके अलावा इस रोग का एक और बड़ा कारण है पेट में कीड़ों का हो जाना। ये कीड़े प्रायः
दूषित जल और खाद्य पदार्थों द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। अतः इससे बचने के लिए यह आवश्यक
है कि हम पूरी सफाई से बनाए गए खाद्य पदार्थ को ग्रहण करें। भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ
धो लें और साफ़ पानी ही पिएँ। और हाँ, एक किस्म के कीड़े भी हैं, जिनके अंडे ज़मीन की ऊपरी सतह में
पाए जाते हैं। इन अण्डों से उत्पन्न हुए लार्वे त्वचा के रास्ते शरीर में प्रवेश कर आँतों में अपना घर बना लेते
हैं। इनसे बचने का सहज उपाय है कि शौच के लिए हम शौचालय का ही प्रयोग करें और इधर-उधर नंगे
पैर न घूमें।
भारतवर्ष में एनीमिया का मुख्य कारण क्या है ?
1.





this is Hindi ​

Answers

Answered by ps2326
0

Answer:

what's the question?????

Answered by bhanushalimadhu77
3

Answer:

भारत में एनीमिया का मुख्य कारण पोष्टिक आहार के ना होना है

Similar questions