प्रश्न-1, प्रयोजन
प्रयोजन मूलक हिन्दी का आशय स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न-2
पल्लवन का अर्थ लिखिए।
प्रश्न-3, अनुवाद कितने प्रकार के होते हैं?
प्रश्न-4, पत्रकारिता के विविध क्षेत्रों को संक्षेप में समझाइए।
प्रश्न-5, संचार माध्यम में टी. व्ही. की भूमिका के महत्व को समझाइए।
Answers
Answer:
(1) वह हिंदी जिसका अपना विशेष लक्ष्य, हेतु या प्रयोजन है।'' प्रयोजनमूलक हिंदी का व्यक्तिगत अर्थ है- वह हिंदी जिसका प्रयोग प्रयोजन विशेष के लिए किया जाए।
(2) 1.
विकास करना।
2.
बढ़ाना, लंबा चौड़ा हुआ।
(3). 1. पर्याय के आधार पर अनुवादः
2. विषय वस्तु पर आधारित अनुवादः
3. शब्दानुवादः
4. भावानुवादः
5. सारानुवादः
6. छायानुवादः
7. व्याख्यानुवादः
8. आशु अनुवादः
(4) आज इसी को स्टिंग ऑपरेशन भी कहा जाता है। संसदीय , न्यायालय , आर्थिक , खेल , विज्ञापन , विकास , अपराध , विज्ञान , फैशन और फिल्मों से संबंधित पत्रकार उस क्षेत्र की विशेषता प्राप्त होते हैं। जब मीडिया सरकार के काम पर निगाह रखने वाली हर गड़बड़ी के पर्दाफाश कर जनता के समक्ष लाती है , तो उसे वॉच डॉग पत्रकारिता कहते हैं।
(5) टी. वी., रेडियो और अखबार - संचार माध्यमों के ऐसे रूप हैं, जिनकी पहुँच लाखों लोगों तक है, देश और विदेश के जनसमूह तक है, इसीलिए इन्हें जनसंचार माध्यम या 'मास - मीडिया' कहते हैं। संचार माध्यम और तकनीक आपके लिए संभवतः संचार माध्यमों के बिना अपने जीवन की कल्पना करना भी कठिन होगा। लेकिन केबल टी.