प्रश्न 1 पाठ 'क्या निराश हुआ जाए' में लेखक के साथ रेलवे स्टेशन पर क्या घटना घटी? ( 3 अंक )
Answers
¿ पाठ 'क्या निराश हुआ जाए' में लेखक के साथ रेलवे स्टेशन पर क्या घटना घटी?
✎... ‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ में लेखक के साथ रेलवे स्टेशन पर एक घटना घटी। लेखक ने टिकट लेते समय टिकट बाबू को गलती से 10 रुपये की बजाय 100 रुपये का नोट दे दिया और जल्दी-जल्दी में अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। लेखक को इस बात का पता नहीं था कि उन्होंने गलती से 100 रुपये का नोट दे दिया है। लेकिन टिकट बाबू बेहद ईमानदार था और उसे लेखक की गलती का पता चल गया। उसने किसी तरह लेखक को ढूंढ कर उनके बाकी के 90 रुपये उन्हें वापस कर दिए।
इस घटना से लेखक को बड़ा आश्चर्य हुआ, क्योंकि टिकट बाबू चाहता तो उनके 90 रुपये चुपचाप रख सकता था, क्योंकि लेखक को तो इस बात का पता ही नहीं चला था कि उन्होंने गलती से ज्यादा पैसे दे दिए हैं। लेखक अक्सर समाचार-पत्रों में बेईमानी और चोरी की घटनाएं पढ़ते रहते थे, इससे उन्हें बेहद निराशा का अनुभव होता था, लेकिन टिकट बाबू की इमानदारी देखकर उन्हें यह मन में आशा का भाव संचार हुआ कि आज भी दुनिया में ईमानदार व्यक्ति मौजूद हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
"हमारे महान मनीषियों के सपनों का भारत है और रहेगा।"आपके विचार से हमारे महान विद्वानों ने किस तरह के भारत के सपने देखे थे? लिखिए।
https://brainly.in/question/11372375
सार्थक शीर्षक लेखक ने शीर्षक क्या निराश हुआ जाए क्यों रखा होगा आप इससे भी बेहतर समझा सकते हैं।
https://brainly.in/question/11915382#
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
lekhak ne railway station per ticket lete samay ticket Babu ko galti se ₹10 ke bajay so rupaye ka note de Diya aur जल्दी-जल्दी mein Apne gadi mein baith Gaya lekin vah bahut imandar tha usne lekhak ko dhundh kar uske baki ke ₹90 wapas Karen isse yeh bhav ujagar hota hai ki sach pareshan ho sakta hai par parajay nahi