Hindi, asked by Nityayadav2751, 5 hours ago

प्रश्न 1.पाठ 'दुख का अधिकार के आधार पर अपने अनुभव बताइए, जब पोशाक के कारणआपको किसी से बात करने, मिलने-जुलने या उनकी सहायता करने में कठिनाई या सहलियतहुई हो। (80 से 100) शब्दों में लिखें ।​

Answers

Answered by ajoshimay1980
1

Explanation:

मनुष्य के जीवन में पोशाक का अत्यधिक महत्त्व है क्योंकि समाज में किसी व्यक्ति की पोशाक देखकर हमें उस व्यक्ति की हैसियत और जीवन शैली का पता लगत। है। एक अच्छी पोशाक व्यक्ति की समृद्धि का प्रतीक भी कही जा सकती है। हमारी पोशाक हमें समाज में एक निश्चित दर्जा दिलवाती है। पोशाक हमारे लिए कई दरवाज़े खोलती है। कभी कभी वही पोशाक हमारे लिए अड़चन भी बन जाती है।कभी कभार ऐसा होता है कि हम नीचे झुक कर समाज के दर्द को जानना चाहते हैं। ऐसे समय में हमारी पोशाक अड़चन बन जाती है क्योंकि अपनी पोशाक के कारण हम झुक नहीं पाते हैं। हमें यह डर सताने लगता है कि अच्छे पोशाक में झुकने से आस पास के लोग क्या कहेंगे। कहीं अच्छी पोशाक में झुकने के कारण हम समाज में अपना दर्जा न खो दें। Hope this help you please

Similar questions