प्रश्न 1. पत्र जैसे संतोष फ़ोन या sms का संदेश क्यो नहीं दे सकता
प्रश्न 2. पत्र को खत, कागद, उत्तरम, जबू, लेक, कडीद, पाती , चिठ्ठ, इत्यादि कहा जाता है । इन शब्दों से संबंधित भाषाओंको नाम बताइये ।
प्रश्न .3 पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या - क्या प्रयास हुए लिखिए।
please answer fast
Answers
Answered by
3
Answer:
उत्तर 1.
पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकता क्योंकि फोन, एसएमएस द्वारा केवल कामकाजी बातों को संक्षिप्त रूप से व्यक्त कर सकते हैं। पत्रों द्वारा हम अपने मनोभावों को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। यह क्षमता फोन या एसएमएस द्वारा दिए गए संदेश में नहीं।
उत्तर 2.
1. खत – उर्दू
2. कागद – कन्नड़
3. उत्तरम् – तेलूगु
4. जाबू – तेलूगु
5. लेख – तेलूगु
6. कडिद – तमिल
7. पाती – हिन्दी
8. चिट्ठी – हिन्दी
9. पत्र – संस्कृत
उत्तर 3.
पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए दुनिया के सभी देशों द्वारा पाठयक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया गया। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का कार्यक्रम सन् 1972 से शुरू किया गया।
PLEASE MARK AS BRAINLIEST
Answered by
0
Answer:
ya this is Correct Answer
Similar questions