Hindi, asked by parveensharma6928, 5 months ago

प्रश्न 1. पत्रकारीय लेखन की परिभाषा लिखिए। यह कितने प्रकार का होता है तथा पत्रकार कितने प्रकार
के होते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

पत्रकारीय लेखन की परिभाषा लिखिए। यह कितने प्रकार का होता है तथा पत्रकार कितने प्रकार  के होते हैं?

पत्र के द्वारा हम अपनी बात व्यक्ति विशेष तक पहुंचाते है , पत्र के जरिए हम अपना संदेश किसी भी स्थान तक पहुंचा सकते है | अपने भावना , अपनी बातें बता सकते है |

पत्र हमारे जीवन का एक यादगार पल है | हम पत्रों की देखभाल किसी दस्तावेज से कम नहीं करते | जिस प्रकार हम अपने दस्तावेज को संभाल कर रखते है | दस्तावेज की हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है |

औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।

1.बस में छुटे सामान के बारे में परिवहन अधिकारी को  सूचना पत्र  

सेवा में ,

प्रबंधक महोदय,

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम,

शिमला 171001.

विषय: बस में छुटे सामान के बारे में

महोदय,

       मेरा नाम मीना शर्मा है| मैं 2-03-2019 को शिमला से सोलन जाने वाली बस से सोलन गई थी|  बस का नंबर H.P 37 F 16290. यह शिमला से 11 बज़े चलती है और 1 बज़े सोलन पहुंचती है |  

उस दिन जल्दी में मेरा बैग रह गया उसमें मेरे जरूरी कागज़ थे जो उस बैग में है | यह जरूरी कागज़ मुझें आगे बहुत काम आने है इनका मिलना बहुत जरूरी है | आपसे निवेदन है की आप मेरे सामान का पता लगायें| यह मेरा नंबर 232323232 है | सामान मिलने पे मुझे इस नंबर पे बताये आपकी महान कृपा होगी|

सधन्यवाद,

भवदीय,

मीना शर्मा

सी.पी.आर.आई

शिमला.

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |

सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत एक गाँव में स्वच्छता अभियान के अनुभवों का उल्लेख करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो रोहित  ,

             हेलो रोहित , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | आज मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से अपने जीवन के नए अनुभवों को बताना चाहता हूँ | आज हमारी कक्षा को सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत एक गाँव में स्वच्छता अभियान के लिए लेकर गए थे | मुझे गाँव में जाकर बहुत अच्छा लगा , हमें वहाँ के लोगों को सफाई के बारे में बताया गाँव में और उनके साथ मिल कर सफाई भी की | मेरे  जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा|

जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |

तुम्हारा मित्र,  

रमन  |

Answered by pousalidolai59
0

Answer:

पत्रकरिता या पत्रकारीय लेखन के अन्तर्गत सम्पादकीय, समाचार , आलेख, रिपोर्ट, फ़ीचर, स्तम्भ तथा कार्टून आदि आते हैं। पत्रकारीय लेखन का प्रमुख उद्देश्य है- सूचना देना, शिक्षित करना तथा मनोरंजन आदि करना। इसके कई प्रकार हैं यथा- खोज परक पत्रकारिता', वॉचडॉग पत्रकारिता और एड्वोकैसी पत्रकारिता आदि।

Similar questions