प्रश्न- 1 पठित गद्यांश को पढ़कर उत्तर दो --
बस की रफ्तार अब पन्द्रह- बीस मील हो गई थी । मुझे उसके किसी हिस्से पर भरोसा नहीं था । ब्रेक फेल हो सकता है. स्टीयरिंग टूट सकता है । प्रकृति दृश्य बहुत लुभावने थे । दोनों तरफ हरे-भरे पेड़ थे जिस पर पक्षी बैठे थे । मैं हर पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था । जो भी पेड़ आता, डर लगता कि इससे बस टकराएगी । वह निकल जाता तो दूसरे पेड़ का इंतजार करता । झील दिखती तो सोचता कि इसमें बस गोता लगा जाएगी । 1×5= 5
प्रश्न 1- बस किस रफ्तार से चल रही थी?
2- लेखक को बस पर भरोसा क्यों नहीं रहा?
3- गद्यांश में सड़क के दोनों ओर के दृश्य को कैसे प्रस्तुत किया गया है?
4- झील को देखते ही लेखक के मन में क्या ख्याल आता था?
5- पाठ का नाम बताइए ।
प्रश्न 2- निम्न गद्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए - 1× 5 = 5
कबीर घास न नींदिए. जो पाऊं तलि होइ ।
उड़ी पड़ै जब आंखि मैं . खरी दुहेली होइ ।।
प्रश्न 1- किसकी निंदा नहीं करनी चाहिए ?
2- "पाऊं तलि होइ" शब्द से क्या तात्पर्य है ?
3-यदि आंख में घास का तिनका चला जाए तो कैसा अनुभव होता है ?
4- 'दुहेली' शब्द का अर्थ बताइए।
5- इस कविता के कवि व पाठ का नाम बताइए ।
प्रश्न 3- किसी पांच प्रश्न के उत्तर दो - 2× 5 = 10
1- जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन-कौन से वाक्य छापे गए?
2- कामचोर कहानी में बच्चों के उधम मचाने के कारण घर की क्या दुर्दशा हुई?
3- कबीर के अनुसार साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?
4- पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या - क्या प्रयास हुए?
5- जीवन में मस्ती होनी चाहिए लेकिन वह मस्ती कब हानिकारक हो सकती है?
6- लेखक पेड़ों को अपना दुश्मन क्यों समझ रहा था?
7- घर में मेहमान के आने पर आप उसका अतिथि सत्कार कैसे करेंगे?
8- कवि को ऐसा विश्वास है कि अभी उसका अंत नहीं होगा? ध्वनि कविता के आधार पर उत्तर दीजिए ।
***************
Answers
Answered by
0
Explanation:
1. बस की रफ्तार अब 15-20 मेल हो गई थी|
2. लेखक को बस पर भरोसा इसलिए नहीं था क्योंकि कभी भी उसका ब्रेक फेल हो सकता था|
3. प्रकृति दृश्य बहुत लुभावने थे|
4. झील को देखते ही लेखक के मन में ख्याल आ जाता की झील दिखती तो सोचता कि इसमें बस गोता लगा जाएगी|
5.
I don't know the 5th answer but hope these 4 questions will help you.
Similar questions