प्रश्न 1 pH का पूरा नाम लिखकर दैनिक जीवन में महत्व बताइये ।
कारण बताइये की मुँह का pH 5.5 से कम होने पर दांत खराब होना क्यो
शुरू हो जाते है?
अंक-03 शब्दसीमा 50-75
Answers
Answered by
1
Answer:
pH का पूरा नाम potenz hydrogen है, अर्थात हाइड्रोजन की शक्ति।
इसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्व है,
1. हमारे पेट में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होता है जिसका pH मान लगभग 1 के आसपास होता है।
2. हमारे मूंह में इसका अत्यंत महत्व है_ यदि हमारे मुंह का pH मान 5.5 से कम हो जाये तो दांत खराब होने लगते हैं।
3. यदि वर्षा का pH मान 5.6 से कम हो जाए तो यह अम्ल वर्षा कहलाती है।
मूंह का pH 5.5 से कम हो जाने पर दांतों के ऊपर इनेमल (कैल्शियम फोस्फेट ) की परत हटने लगती है और दांत खराब होने लगते हैं ।
hope it will help you....
Similar questions