प्रश्न 1. रूस के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक
हालात 1905 से पहले कैसे थे?
Answers
Answer:
रूसी किसानों की दशा अत्यंत शोचनीय थी । वहां कृषि दास प्रथा अवश्य शांत हो चुकी थी, फिर भी किसानों की दशा में कोई सुधार नहीं आया था। उनकी जोतें बहुत ही छोटी थी और उन्हें विकसित करने के लिए उनके पास पूंजी भी नहीं थी। इन छोटी-छोटी जोतों को पाने के लिए भी उन्हें अनेक दशकों तक मुक्ति कर के रूप में भारी धनराशि चुकानी पड़ी।
(ii) किसानों की भांति मजदूरों की दशा भी खराब थी। देश में अधिकतर कारखाने विदेशी पूंजी पतियों के थे। उन्हें मजदूरों की दशा सुधारने की कोई चिंता नहीं थी। उनका एकमात्र उद्देश्य अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमाना था। रूसी पूंजीपतियों ने भी मजदूरों का आर्थिक शोषण किया। इसका कारण यह था कि उनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी।वह मजदूरों को कम वेतन लेकर पैसा बचाना चाहते थे और इस प्रकार विदेशी पूंजीपतियों का मुकाबला करना चाहते थे। मजदूरों को कोई राजनीतिक अधिकार भी प्राप्त नहीं थे। उनके पास इतने साधन भी नहीं थे कि वह कोई मामूली सुधार लागू करवा सकें
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/9691409#readmore