प्रश्न:- 1. सिनेमा के लिए आवश्यक उपकरणों की एक सूची बनाइए।
Answers
Explanation:
फ़िल्म बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की पूरी सूची
फिल्म-निर्माण एक कठिन और कलात्मक कार्य है | फिल्म-निर्माण में अगर कोई फिल्म-निर्माता सही
और जरुरी उपकरण के साथ शूटिंग स्थल पे नहीं पहुँचते हैं तो शूटिंग में काफी ज्यादा परेशानी का
सामना करना पड़ सकता है |
फिल्म निर्माण के शुरुआत में ही फिल्म शूटिंग से जुड़े उपकरण का लिस्ट तैयार करना जरूरी होता
है | फिल्म के शूट में कौन से कैमरा का इस्तेमाल होगा कौन से शॉट में क्या लाइट लगेगा और साउंड को
रिकॉर्ड करने के लिए कौन से साउंड रिकॉर्डर का इस्तेमाल करना है ये सभी चीजों के ऊपर पहले से
तयारी होना जरूरी है |
किसी भी फिल्म के बजट के हिसाब से ही उस फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए सही उपकरण का
चुनाव किया जाता है | अगर कोई शार्ट फिल्म बना रहे हैं जो काफी कम बजट का है तो उसमे बड़े कैमरा
का इस्तेमाल करना वेबकूफी है |
फिल्म का बजट क्या है उसी के हिसाब से फिल्म के उपकरण का चुनाव करना जरूरी होता है |
फिल्म-निर्माण तीन चरण में पूरा होता है –
प्री-प्रोडक्शन
प्रोडक्शन
पोस्ट-प्रोडक्शनMark me as brainlist please