Hindi, asked by vin750niks, 3 months ago

प्रश्न 1 सीता ने रावण से बचाव की आशा देख क्या किया?
प्रश्न 2 सीता को कुटी में ना पाने पर क्या दशा हुई?
प्रश्न 3 राम सुग्रीव से क्षुब्ध क्यों थे?
प्रश्न 4 सुग्रीव ऋष्यमुक पर्वत पर क्यों रह रहे थे?
प्रश्न 5 सीता को कुटी में ना पाने पर राम की क्या दशा हुई?​

Answers

Answered by pawankumar4uu
1

Answer:

रावण ने सीता को आभूषण फेंकने से इसलिए नहीं रोका क्योंकि उसे लगा कि सीता शोक में ऐसा कर रही हैं

सीता को कुटिया में न पाकर राम शोक से व्याकुल हो कर रोने लगे । ... उत्तर - राम की मानसिक स्थिति विक्षिप्त जैसी थी । एक बार उन्हें लगा कि सीता वहीं कुटिया के पास है और उन्हें खिझाने के लिए पेड़ के पीछे छीप गई है

राम सुग्रीव से इसलिए क्षुब्ध थे क्योंकि उन्होंने अपनी वानरसेना अभी तक नहीं भेजी थी । ... उत्तर - तारा ने सलाह दी कि सुग्रीव तत्काल जाकर राम से मिलें और छमा याचना करें ।

ये दोनों भाई थे जिनका आपस में खूब स्नेह था, लेकिन एक गलतफहमी के कारण दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। इसी दुश्मनी के कारण सुग्रीव को एक पर्वत पर छुपकर रहना पड़ा जहां बाली नहीं जा सकता था। इस पर्वत पर बाली के नहीं जाने की एक बेहद खास वजह उसका अपना बल और पराक्रम था

सीता को कुटिया में न पाकर राम शोक से व्याकुल हो कर रोने लगे । सीता से बिछुड़ना उनके लिए असहनीय आघात था । वे सुध बुध भुला बैठे ।

Explanation:

Similar questions