Social Sciences, asked by chobing5246, 1 year ago

प्रश्न 1.
सतलज नदी का उद्गम स्थान है
(अ) राक्षसताल
(ब) सतलज ताले
(स) कमलताल
(द) रामताल

Answers

Answered by kartik6442
0

Answer:

tibet at Mansarovar lake :ok......

Answered by halamadrid
0

Answer:

सतलज नदी का उद्गम स्थान राक्षसताल है।

Explanation:

सतलज,सिंधु नदी की एक सहायक नदी है।सतलज नदी राक्षसतल के उत्तर- पश्चिमी भाग से निकलती है।इस नदी की लंबाई १५०० किमी इतनी है।

सतलज नदी शिपकी ला दर्रा से भारत में प्रवेश करती है,फिर यह नदी कई हिमालय की घाटियों से गुजरकर पंजाब के ब्यास नदी में जाकर मिलती है और फिर पाकिस्तान के चिनाब नदी में जाकर मिलती है और फिर अंत में यह नदी सिंधु नदी में मिल जाती है।

जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए सतलज नदी अपनी गति और बल की वजह से उत्तम है।

Similar questions