Hindi, asked by chandnichandni11945, 10 months ago

प्रश्न 1) तिब्बत के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?
प्रश्न 2) तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ कैसा व्यवहार था?
प्रश्न 3) तिब्बत में चाय बनाने का क्या तरीका है?
प्रश्न 4) तिब्बत में भिखमंगों को लोग घरों के अंदर क्यों नहीं आने देते?
प्रश्न 5) तिब्बत में क्या- क्या बुराइयाँ नहीं हैं?​

Answers

Answered by shishir303
19

प्रश्न 1) तिब्बत के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

उत्तर ► तिब्बत के लोगों के सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि उनमें जाति-पाति, छुआछूत जैसी भावनाएं नहीं थीं और ना ही वहांँ महिलाओं में पर्दा प्रथा जैसी कोई कुरीति थी। महिलाओं को तिब्बत में पूरी आजादी थी। तिब्बत के लोग अतिथियों का सत्कार करने में भी माहिर थे।

प्रश्न 2) तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ कैसा व्यवहार था?

उत्तर ► तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ सरल और सहज व्यवहार होता था अतिथि चाहे पुरुष हो या स्त्री तिब्बत की स्त्रियां उनके साथ एकदम खुलकर पेश आती थीं और अजनबी के साथ किसी तरह का कोई संकोच नहीं होता था। स्त्रियों में पर्दा प्रथा का भी प्रचलन नहीं था।

प्रश्न 3) तिब्बत में चाय बनाने का क्या तरीका है?

उत्तर ►तिब्बत में चाय बनाने का तरीका अलग है। वहां पर चाय में मक्खन और सोडा, नमक मिलाकर बनाई जाती है तथा चोडगी में कूटकर मिट्टी के दाँतेदार बर्तन में परोसी जाती है।

प्रश्न 4) तिब्बत में भिखमंगों को लोग घरों के अंदर क्यों नहीं आने देते?

उत्तर ► तिब्बत के लोग भिखमंगों को घर में इसलिए नहीं घुसने देते थे क्योंकि तिब्बत में अक्सर चोर-डाकुओं का भय बना रहता था और भिखमंगों के वेश में चोर-डाकू कहीं घर में न घुस जायें इसलिये तिब्बत के लोग भिखमंगों के घर में नही घुसने देते थे।

प्रश्न 5) तिब्बत में क्या- क्या बुराइयाँ नहीं हैं?​

उतर ► तिब्बत के समाज में यह बुराइयां नहीं है कि वहां पर ऊंची-नीच, जाति-पाति जैसा भेदभाव नहीं था और ना ही वहाँ पर महिलाओं में पर्दा प्रथा जैसी कुप्रथा प्रचलन में थी। महिलाओं को आजादी प्राप्त थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘ल्हासा की ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लहासा और तिब्बत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए वहां के लोगों का रहन सहन, खान पान, वेशभूषा, भाषा, संस्कृति पर एक निबंध लिखिए।

https://brainly.in/question/17683637

═══════════════════════════════════════════

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था

https://brainly.in/question/10392827

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions