प्रश्न 1 दिए गए गोश को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. O) महानगरों में भीड़ होती है, समाज या लोग नहीं बस्ते उसे भीड़ कहते हैं जहां लोगों का जमघट होता है। लोग तो होते हैं, उनकी छाती में हृदय नहीं होता । सिर होते है, लेकिन उनमें बुद्धि या विचार नहीं होता। हाथ होते हैं, लेकिन उन हाथों में पत्थर होते है विनाश के लिए, यह हाथ निर्माण के लिए नहीं होते। यह भीड़ एक अंधी गली से दूसरी अंधी गली की और जाती है, क्योंकि भीड़ में होने वाले लोगों का आपस में कोई रिपता नहीं होता। एक दूसरे के कुछ नहीं लगते। सारे अनजान लोग इकट्ठा होकर विनाश करने में एक दूसरे का साथ देते हैं, क्योंकि जिन इमारतों, बसों या रेलों में यह तोड़फोड़ के काम करते है, वह उनकी नहीं होती और ना ही उन में सफर करने वाली उनके अपने होते हैं। महानगरों में लोग एक ही बिल्डिंग में पड़ोसी के तौर पर रहते हैं, लेकिन यह पड़ोस संबंध रहित होता है। पुराने जमाने में दही जमाने के लिए लोग जामन मांगने जाते थे। फ्लैट में फ्रीज है, इसलिए जामन मांगने की जरूरत नहीं रही। सारा पड़ौस, सारे संबंध इस फ्रिज में फ्रीज हो गए हैं। 1. अपठित गद्यांश का एक शीर्षक दीजिए 2. फ्रिज आने से क्या हानि हुई है? 3. भीड़ में बुद्धि या विचार नहीं होता - ऐसा क्यों बातों से स्पष्ट होता है? 4. जमघट और समाज में क्या अंतर होता है?12) 5. महानगरों में भीड़ होती है, समाज या लोग नहीं बरते- इस वाक्य का आशय स्पर कीजिए (2) प्रश्र 2 निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग अलग करके तिखिए-4) 1 पराक्रम 2.हमशक्ल सतीष 4. पर्यावरण प्रश्न निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय और पूल शान्य को अलग अलग करक लिखिए-(4) तैराका 2 छलावा मनुष्यता , बनावट प्र.निप्रलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (5) 1. कठपुतलिया के मामा से कवि ह या रविण देना चाहते है। 2 कठपुतली अपने पाया पर खड़े होने की इच्छा को पूर्ण क्यों नहीं कर पाई ? अपने शब्दो में स्पष्ट करे
Answers
Answered by
0
Answer:
I don't want to answers these silly questions.
Similar questions