प्रश्न 1. दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें
1.सारा संसार नीले गगन के तले अनंत काल से रहता आया है। हम थोड़ी दूरी पर ही देखते हैं क्षितिज तक, जहाँ धरती और आकाश हमें मिलते दिखाई देते हैं । लेकिन जब हम वहाँ पहुँचते हैं, तो यह नज़ारा आगे खिसकता चला जाता है । और इस नज़ारे का कोई ओर-छोर हमें नहीं दिखाई देता है । ठीक इसी तरह हमारा जीवन भी है। जि़ंदगी की न जाने कितनी उपमाएँ दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई भी उपमा पूर्ण नहीं मानी गई, क्योंकि जि़ंदगी के इतने पक्ष हैं कि कोई भी उपमा उस पर पूरी तरह फिट नहीं बैठती । बर्नार्ड शॉ जीवन को एक खुली किताब मानते थे, और यह भी मानते थे कि सभी जीवों को समान रूप से जीने का हक है। वह चाहते थे कि इंसान अपने स्वार्थ में अंधा होकर किसी दूसरे जीव के जीने का हक न मारे । यदि इंसान ऐसा करता है, तो यह बहुत बड़ा अन्याय है । हमारे विचार स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि हम दूसरों को उसके जीने के हक से वंचित कर दें । यह खुला आसमान, यह प्रकृति और यह पूरा भू-मंडल हमें दरअसल यही बता रहा है कि हाथी से लेकर चींटी तक, सभी को समान रूप से जीवन बिताने का हक है। जिस तरह से खुले आसमान के नीचे हर प्राणी बिना किसी डर के जीने, साँस लेने का अधिाकारी है, उसी तरह से मानव-मात्र का स्वभाव भी होना चाहिए कि वह अपने जीने के साथ दूसरों से उनके जीने का हक न छीने । यह आसमान हमें जिस तरह से भय से छुटकारा दिलाता है, उसी तरह से हमें भी मानव-जाति से इतर जीवों को डर से छुटकारा दिलाकर उन्हें जीने के लिए पूरा अवसर देना चाहिए । दूसरों के जीने के हक को छीनने से बड़ा अपराध या पाप कुछ नहीं हो सकता ।
1. आसमान हमें दिलाता है
(1 Point)
साथ-साथ रहने का अनुशासन
भय से छुटकारे का आश्वासन
भयभीत न करने का आग्रह
रक्षा करने का वचन
This question is required.
2.हम बहुत बड़ा अन्याय कर रहे होते हैं, यदि
(1 Point)
किसी को लूट लेते हैं
किसी को टिकने नहीं देते
किसी को जीने का अधिकार नहीं देते
किसी से दुश्मनी रखते हैं
This question is required.
3.बर्नार्ड शॉ ने जीवन की उपमा किससे दी है ?
(1 Point)
खुली पुस्तक से
सभी जीवों
क्षितिज से
पढ़ी जा रही पुस्तक से
This question is required.
4.यदि किसी का ओर-छोर नहीं है, तो
(1 Point)
उसका सिरा नहीं मिलता
उसकी सीमा नहीं है
उसका विस्तार अधिक है
उसके बहुत से सिरे हैं
This question is required.
5.क्षितिज’ किसे कहते हैं ?
(1 Point)
जहाँ धरती और आकाश पास-पास होते हैं
जहाँ तक धरती दिखाई पड़ती है
जहाँ से धरती और आकाश दिखाई पड़ते हैं
जहाँ धरती और आसमान मिले हुए दिखाई देते हैं
Answers
Answered by
47
दिये गये पद्यांश को पढ़कर सारे प्रश्नों के सही विकल्प इस प्रकार होंगे...
1. आसमान हमें दिलाता है ...
► भय से छुटकारे का आश्वासन
2.हम बहुत बड़ा अन्याय कर रहे होते हैं, यदि ...
► किसी को जीने का अधिकार नहीं देते
3.बर्नार्ड शॉ ने जीवन की उपमा किससे दी है? ...
►खुली पुस्तक से
4.यदि किसी का ओर-छोर नहीं है, तो ...
► उसका विस्तार अधिक है
5.क्षितिज’ किसे कहते हैं? ...
► जहाँ धरती और आसमान मिले हुए दिखाई देते हैं
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answered by
4
Answer:
1 : 2
2: 3
3:1
4:3
5:4
Thãñk ü✌️
Similar questions
Math,
4 months ago
Science,
4 months ago
Math,
8 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago