Hindi, asked by sulekhashri1, 7 hours ago

प्रश्न 1- दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही उत्तर चुनिए-

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सबसे बड़ी ज़रूरत है इच्छा-शक्ति की। मन को किसी एक काम में बाँधकर रखना इच्छा शक्ति है। इच्छा- शक्ति से ही बड़े-से-बड़ा काम किया जा सकता है। पांडवों और कौरवों में सभी बहुत अच्छे तीरंदाज थे, लेकिन उनमें अर्जुन श्रेष्ठ थे क्योंकि जब वे तीर चलाते थे, तो उन्हें लक्ष्य के अलावा और कुछ नहीं दिखाई देता था। इच्छा- शक्ति बढ़ाने के लिए समय-सारणी के अनुसार कार्य करना चाहिए। खेलने के समय खेलना, पढ़ने की समय पढ़ना और टी॰वी॰ देखने के निश्चित समय में टी॰वी॰ देखना चाहिए। इस प्रकार निर्धारित समय पर निश्चित काम करने से इच्छा शक्ति बढ़ेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। विद्यालय में भी समय के अनुसार काम किया जाता है ताकि हम अपने को नियमित रख सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। जैसे हमें खेलने के समय खेलना चाहिए वैसे ही हमें पढ़ाई के समय मन लगाकर पढ़ना भी चाहिए।


क) अपने लक्ष्य को पाने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है?

इच्छा शक्ति
संपत्ति
शौर्य
प्रेरणा
ख) इच्छा शक्ति क्या होती है?

अनियमित रूप से कार्य करने की भावना
अपने मन को किसी एक काम में बाँध कर रखना
सभी कामों पर ध्यान देना
अप्रसन्न होकर कार्य करना
ग) इच्छा शक्ति बढ़ाने के लिए हमें कैसे कार्य करना चाहिए?

जब मन चाहे तभी
समय सारणी के अनुसार
जब कोई कहे तभी
उपयुक्त में से कोई नहीं
घ) निर्धारित समय पर निश्चित काम करने से क्या होगा?

आत्मविश्वास बढ़ेगा
इच्छा शक्ति बढ़ेगी
इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास बढ़ेगा
कुछ नहीं
ङ) विद्यालय में समय के अनुसार काम क्यों किया जाता है?

ताकि हम केवल पढ़ सके
ताकि हम केवल एक कार्य पर ध्यान दे सकें
ताकि हम व्यस्त रह सके
ताकि हम अपने लक्ष्य को पा सके

Answers

Answered by MohdShaharyar
1

. इच्छा शक्ति

. सभी कामों पर ध्यान देना

. समय सारणी के अनुसार

. इच्छा शक्ति ओर आत्मविश्वास बढ़ेगा

. ताकि हम अपने लक्ष्य को पा सके

Answered by nishantjayant0
0

Answer:

ताकि हम अपने लक्ष्य को पा सके.

Similar questions