Hindi, asked by envy312, 9 months ago

प्रश्न 1. दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए |

# इन्टरनेट

1.इन्टरनेट -जनसंचार का लोकप्रिय 2.माध्यम
विशेषताएँ
3. इन्टरनेट के विविध उपयोग
4. दुरूपयोग​

Answers

Answered by thismeenu
0

Answer:

i dont know .............

Answered by duragpalsingh
0

                                                  इंटरनेट

इंटरनेट पूरी दुनिया के साथ जोड़ने के लिए एक रास्ता है। इंटरनेट हमें सब को एक साथ जोड़े रखता है। लेकिन इंटरनेट के कभी कभी अधिक उपयोग हानिकारक है। इसके बहुत से कारण हैं ।  अगर हम एक सीमा से अधिक इंटरनेट का उपयोग करते है तो हमारी आंखें लाल हो जाती हैं  है और सिरदर्द भी होने लगता है।  

इंटरनेट केवल हमारे शरीर को को ही नुकसान नहीं बलकि हमारे दिमाग को भी नुकसान पहुचाता है। वहाँ कई साइटों है जो बच्चों के लिए अच्छा नहीं हैं। इंटरनेट एक वेब की तरह है, अगर हम एक सीमा से जायदा चलाते है तो हम उसकी तरफ आकरषित हो जाते हैं।  हम अपने वास्तविक जीवन का अनंद नहीं ले पाते हैं।

इंटरनेट वरदान की तरह भी है और शाप भी ।  अगर हम एक सकारात्मक रास्ते में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो यह हमारे लिए वरदान है। अगर हम इसे बुरे तरीके से इसतेमाल करते है तो ये हमे बहुत हानिकारक है । हमें इससे दूरी बनाना चाहिए

इंटरनेट में तो कई जानकारी उपलब्ध है और हम उन्हे देखते भी है । कुछ अच्छे और कुछ बुरे हैं, लेकिन हम एक सकारात्मक ढंग से हम एक अध्ययन के लिए पूरक की तरह इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए अगर हम किसी जानकारी की जरूरत है तो केवल हमें इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए अन्यथा हम प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Similar questions