Hindi, asked by sapna8219888643, 6 months ago

प्रश्न 1 दिए गए विषयों में अव्यय शब्द को रेखांकित करें तथा अव्यय का भेद बताएँ (6)
(क)सूर्य के सामने जाकर नमस्कार कीजिए।
(ख) मोहन और सोहन विद्यालय जा रहे हैं।
(ग) वाह! कितना मधुर संगीत बज रहा है।
(घ)दो आदमी धीरे-धीरे जा रहे थे।
(ङ) शाबाश! तुमने तो कमाल कर दिया।
(च) हमने बहुत से लोगों से सहायता माँगी किंतु किसी ने हमारी सहायता नहीं की।
प्रश्न 2 रिक्त स्थान की पूर्ति उचित अव्यय से करें। (4)
(1) राम
मोहन -दोनों ही परिश्रमी हैं ।(तथा/अथवा)
(2) हाथी
भागने लगा।(क्योंकि/तेज़)
(3) वह
से बोल रहा है। (अवश्य/जोर-जोर)
गरम गुलाब जामुन खाने का मज़ा ही आ गया ।(वाह!/हाय!)​

Answers

Answered by mdrafiqmullarafiqmul
1

Answer:

Sorry i didn't know about this.

Answered by anju97866India
1

Answer:

  1. सामने ( स्थानवाचक अव्यय)
  2. और ( समुच्चय बोधक अव्यय)
  3. वाह ( विस्मयादि बोधक अव्यय)
  4. धीरे-धीरे ( परिमाण वाचक अव्यय)
  5. शाबाश ( विस्मयादि बोधक अव्यय)
  6. किन्तु ( समुच्य बोधक अव्यय)Q.2 1. तथा 2. तेज 3. जोर - जोर 4. वाह!
Similar questions